एम्स को 25 व्हील चेयर दान, दिव्यांग रोगियों को विशेष सहायता

एम्स को 25 व्हील चेयर दान, दिव्यांग रोगियों को विशेष सहायता

हरिद्वार के समाजसेवी सतीश त्यागी ने बुधवार को एम्स ऋषिकेश को 25 व्हील चेयर दान कीं, जिससे चलने-फिरने में असमर्थ रोगियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अतिरिक्त व्हील चेयर उपलब्ध होने से दिव्यांग और गंभीर रोगियों को अस्पताल के विभिन्न विभागों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

कार्यक्रम के दौरान एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने सतीश त्यागी के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दान अस्पताल में पहले से उपलब्ध व्हील चेयर के पूरक के रूप में काम करेगा और रोगियों को और अधिक सहूलियत प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें – मेडिकल कॉलेजों में PG सीटें बढ़ेंगी, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने की रणनीति

इस अवसर पर समाजसेवी सतीश त्यागी ने कहा कि वह जरूरतमंद रोगियों की सेवा के लिए आगे भी मदद करेंगे। कार्यक्रम में प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. सत्या श्री, श्रीलोय मोहंती, संदीप कुमार सिंह, विनीत कुमार सिंह, विकास तिवारी, अभिषेक त्यागी और मोहन त्यागी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share