फोरलेन होगा एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अस्थाई खंड लोनिवि ऋषिकेश ने प्रथम चरण में सर्वे, भूमि हस्तांतरण और डीपीआर की अनुमति हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। यह सड़क वर्तमान में डबल लेन है, लेकिन बढ़ते यातायात को देखते हुए इसे फोरलेन बनाने का निर्णय लिया गया है।
बेहतर यातायात सुविधा और विकास को मिलेगा बढ़ावा
करीब 23 किमी लंबे इस मोटर मार्ग को चौड़ा करने से एयरपोर्ट से रायपुर तक के दो दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र में यातायात सुगम होने के साथ ही विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। देहरादून हाईवे पर बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के लिए इस मार्ग को एक वैकल्पिक रास्ते के रूप में तैयार किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण मोटर मार्ग और बढ़ती आबादी
एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग राजधानी देहरादून और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने के अलावा कई महत्वपूर्ण स्थलों से भी जुड़ा है। इस मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का महाराणा प्रताप स्टेडियम स्थित है, जबकि रायपुर क्षेत्र में विधानसभा भवन प्रस्तावित है। इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों से आकर बड़ी संख्या में लोगों ने इस क्षेत्र में घर बनाए हैं, जिससे यहां की आबादी लगातार बढ़ रही है।
परिवहन और व्यावसायिक लाभ
इस मोटर मार्ग का उपयोग कई निजी और सरकारी बस सेवाएं, टैक्सी और निजी वाहन करते हैं। इसके किनारे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी तेजी से विकसित हो रहे हैं। फोरलेन बनने से यातायात बढ़ने के साथ ही होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा।
छह नंबर पुलिया से स्टेडियम तक भी फोरलेन निर्माण का प्रस्ताव
इसके अलावा, छह नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्टेडियम तक लगभग तीन किमी लंबे मोटर मार्ग को भी फोरलेन में बदला जाएगा। इस हिस्से के लिए भी प्रथम चरण में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
शासन से स्वीकृति मिलते ही आगे बढ़ेगा काम
अधिकारियों के अनुसार, शासन से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही सर्वे, भूमि हस्तांतरण और डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे एयरपोर्ट और रायपुर के बीच सुगम यात्रा का मार्ग प्रशस्त होगा।
फोकस कीवर्ड: एयरपोर्ट-थानो-रायपुर फोरले, देहरादून सड़क परियोजना
Slug: airport-thano-raipur-fourlane-projec
Meta Description: एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग को फोरलेन बनाने की कवायद शुरू, शासन को प्रस्ताव भेजा गया। इससे यातायात सुगम होगा और विकास कार्यों को गति मिलेग।