अजय शर्मा की भाजपा में वापसी

अजय शर्मा की भाजपा में वापसी

देहरादून –3 अप्रैलविगत स्थानीय निकाय चुनाव में वार्ड 70 लखीबाग से निर्दलीय चुनाव लड़ कर 862 वोट लाने वाले अजय शर्मा कि आज घर वापसी हो गई ।

महानगर कार्यालय पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने उनका माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

इसके साथ ही वरिष्ठ नेत्री श्रीमती विनोद उनियाल के प्रयास से सीवी नवानी हीरामणि dhaundiyal रमेश नेगी बीना रावत उमा पवार सुनीता धौंडियाल सुशीला रावत एवं राजीव पुंडीर सहित दर्जनों लोगों ने आज भाजपा की सदस्यता ली महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रदेश में नेतृत्व एवं उनकी विकासशील नीतियों के कारण विभिन्न दलों व संस्थाओं के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं और भाजपा परिवार बढ़ रहा है।

महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि देश के अधिकतर नागरिक भाजपा सरकारों के सुशासन और विकासशील नीतियों से संतुष्ट व प्रभावित हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर देश में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार लाएंगे।

इस अवसर पर जितेंद्र रावत उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद उत्तराखंड रविंद्र कटारिया उपाध्यक्ष पशु कल्याण बोर्ड श्याम पंत अध्यक्ष युवा मोर्चा देहरादून महानगर राजीव उनियाल मीडिया विभाग संयोजक श्रीमती विनोद उनियाल वरिष्ठ भाजपा नेत्री महानगर महामंत्री राजेंद्र ढीलो अजय सिंघल पार्षद के साथ ही राकेश सेमवाल सुभाष बालियान पंकज गुप्ता आनंद प्रकाश नौटियाल राजेश रावत सागर सोनकर अखिलेश भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Share