नेशनल यूथ डे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास नोट, कही ये बात

नेशनल यूथ डे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास नोट, कही ये बात

देश भर में बुधवार को नेशनल युवा दिवस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगो को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच अभिनेता अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपनी 20 वर्षीय अवस्था के बारे में बात कर रहे हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट में लिखा, प्रिया 20 वर्षीय मुझे, वहां आप एक अभिनेता के रूप में नई दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। मैं ईमानदारी से कहूं तो आपको कुछ निर्दय रिजेक्शंस का सामना करना पड़ेगा। आप इस सब में शानदार ढ़ग से फिट होने की कोशिश करेंगे। लेकिन असफल होंगे। लोगों की आलोचना और संदेह कठिन होगा। ये आपके सवालों को आपका सपना बना देगा। आप जितना सफल होंगे, उससे ज्यादा असफल होंगे।

‘ठोकर खाओ लेकिन, रुको मत’

अभिनेता ने आगे लिखा, एक दिन धीरे धीरे लेकिन निश्चित रूप से आपको एहसास होगा कि स्वयं होना आपकी सबसे बड़ी ताकत हो सकता है। तो थोड़ा ठोकर खाओ लेकिन रुको मत। अपनी सीमाओं को पार करते रहें और दुनिया की उम्मीदों को अपना संकोच मत बनाओं। हमेशा अपने ईमानदार बने रहो, कृपया डांस करना सीखें, ये आपको लंबे वक्त में मदद करेगा। मैं आपसे बड़ा, समझदार और बेहतर हूं।

अपने लिए लिखी पोस्ट इस भावनात्मक पोस्ट को शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा, इस राष्ट्रीय युवा दिवस पर 20 वर्षीय अजय के लिए कुछ शद्ब लिखने का फैसला किया, मुझे उम्मीद है कि वो इसकी सराहना करेंगे।

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

वहीं बात अगर अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म अजय देवगन कैमियों कर रहे हैं।

इसके अलावा वो बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही अभिनेता ‘रन-वे 34’, ‘मैदान’, ‘रेड 2’, ‘थैंक गॉड’ जैसी सुपरहिट फिल्म में मुख्य निभाते हुए दिखाई देंगे।

admin

Leave a Reply

Share