आँखो के लैंस बदलवाकर मोतियाबिंद से बचा जा सकता है :- डॉ0 इन्दु
सहारनपुर। थाना सदर बाजार रोड स्थित आई.क्यू हॉस्पिटल में निःशुल्क मोतियाबिन्द कैम्प का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। यह शिविर आगामी 31मार्च तक चलेगा ।जिसमें मोतिया बिन्द से पीड़ित लोगों के नेत्रों की निःशुल्क जांच की जायेगी।
डा0.इन्दु सिंह व डा0. आशु पिलानिया ने बताया कि
मोबियाबिन्द एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आंखों की रोशनी को देखते ही सिर में दर्द शुरू हो जाता है यही नहीं मोतियाबिंद 40 से अधिक उम्र के बाद यह प्रत्येक व्यक्ति को होना शुरू हो जाता है। मोतिया बिंद के लक्षणों के बारे में नेत्र चिकित्सकों ने बताया कि जिन लोगों को मोबियाबिन्द की शिकायत आती है उनकी आंखों की दूर की रोशनी कम होनी शुरू हो जाती है साथ ही वस्तु धुंधली दिखाई देने लगती है, आंखों में चौंध लगना भी मोतियाबिंद शुरू होने का खास लक्षण है। मोतियाबिन्द के बचाव के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने बताया कि इससे बचने का एकमात्र तरीका समय रहते। आंखों में लैंस बदलवा लेना चाहिए। चिकित्सकों ने बताया कि समय पर इलाज न होने से आंखों में शुरूआती दौर में सफेद मोतिया होता है और धीरे-धीरे यह काले मोतिया में तब्दील हो जाता है। चिकित्सको ने बताया कि मोतिया बिन्द होने पर इसकी जांच करवाने के लिए ही 15 सौ रूपये का खर्च आता है जबकि आई क्यू अस्पताल में करीब डेढ माह तक लगने वाले शिविर में लोगों के आंखो के मोतियां बिन्द की जांच निःशुल्क की जायेगी। इस अवसर डा0. अजय चौधरी, सुरेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता