अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी पन्नू की धमकी को किया खारिज

अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी पन्नू की धमकी को किया खारिज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा महाकुंभ को निशाना बनाने की धमकी को खारिज करते हुए इसे समुदायों के बीच विभाजन की साजिश करार दिया है। परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने स्पष्ट किया कि पन्नू की धमकियां महाकुंभ में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डाल सकेंगी।

पन्नू की धमकी और पृष्ठभूमि
पन्नू, जो प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है और भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है, ने माघ मेले की प्रमुख स्नान तिथियों 14 जनवरी और 29 जनवरी को बाधित करने की धमकी दी थी। यह वीडियो सोमवार को सामने आया, जब पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया।

अखाड़ा परिषद का कड़ा जवाब
महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि महाकुंभ में कोई भी खलल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पन्नू को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने महाकुंभ में प्रवेश की कोशिश की तो उसे पीटकर बाहर कर दिया जाएगा। पुरी ने इसे भारतीय समाज को बांटने की असफल कोशिश बताया और कहा कि देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

admin

Share