अक्षय कुमार ने की सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक नववधू की 1 लाख रूपये की मदद

अक्षय कुमार ने की सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक नववधू की 1 लाख रूपये की मदद

मुंबईl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा से ही सोशल सर्विस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैंl देश के वीर जवानों के लिए वो हमेशा आर्थिक मदद के लिए तत्पर रहते हैं और अब उन्होंने नव दम्पत्तियों के लिए पैसे से सहायता की हैl

अक्षय कुमार ने हाल ही में निर्धन लोगों के लिए आयोजित किये गए सामूहिक विवाह समारोह में उपहार स्वरूप प्रत्येक नववधू के अकाउंट में 1 लाख रूपये का सीधा निधि हस्तांतरण किया हैl जिसे उन्होंने उनकी ओर से उपहार बताया हैl ऐसा करने के पीछे उन्होंने आशय बताया कि वह नव दंपतियों के जीवन के इस पावन घड़ी में कुछ ठोस करना चाहते थे ताकि वह उनके जीवन का प्रारंभ एक नए प्रकार से कर सकेl गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार ने पुलवामा में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिवारों को 5 करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान की थीl इसके अलावा अक्षय कुमार ने ‘भारत के वीर’ नामक एक एप भी बनाया है जोकि एक ट्रस्ट है, जिसमें लोग केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एनएसजी, एसएसबी और असम राइफल के शहीदों के परिवारों को सहयोग कर सकते हैं।

वर्ष 2017 में यह वेबसाइट लांच की गई थी। पुलवामा हमले के बाद वेबसाइट पर हजारों लोग मदद को पहुंच रहे हैं। इसी के चलते लगातार कई बार ऐसी स्थिति बन रही है कि वेबसाइट क्रैश हो रही है। पिछले तीन दिनों में दर्जनों बार वेबसाइट क्रैश हो चुकी है। इसके साथ ही अधिकारियों ने फेक और फर्जी वेबसाइट से भी सचेत रहने की सलाह दी है। अक्षय कुमार जल्द फिल्म केसरी में नजर आएंगेl इस फिल्म में उन्होंने एक सिख सैनिक की भूमिका निभाई हैl यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ होने वाली हैl

admin

Leave a Reply

Share