सहसपुर: बस चालक पर कथित हमला, देहरादून के जौनसार बावर निवासी गंभीर रूप से घायल

सहसपुर: बस चालक पर कथित हमला, देहरादून के जौनसार बावर निवासी गंभीर रूप से घायल

सहसपुर में कल शाम (20 अगस्त 2024) एक भयावह घटना सामने आई, जहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या 2878 के चालक पर जानलेवा हमला किया गया। यह बस सहिया से हरिद्वार के रूट पर थी, जब यह हमला हुआ। घायल चालक की पहचान देहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र के पटियाराना गांव, खत पंचगांव के निवासी के रूप में की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav News (@gauravnews.in)

सूत्रों के अनुसार, हमलावर एक कथित मुस्लिम व्यक्ति था, हालांकि, गौरव न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। हमले के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, और इस घटना ने स्थानीय समुदाय में काफी आक्रोश और चिंता पैदा कर दी है। गंभीर रूप से घायल चालक को तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई, और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा के मुद्दों को उजागर किया है, खासकर सार्वजनिक परिवहन से जुड़े कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर।

इसे भी पढ़ें – अतिवृष्टि से कर्णप्रयाग और टिहरी में तबाही, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

यह घटना उत्तराखंड में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा के माहौल की ओर भी इशारा करती है। इससे पहले भी, रामनगर में गढ़वाल के वन आरक्षी वीरेंद्र चौहान को पीटने का मामला सामने आया था। 24 घंटों के भीतर हुई इन दो घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन घटनाओं के मद्देनजर, लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, और प्रशासन पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दबाव भी बढ़ रहा है।

admin

Leave a Reply

Share