जेल से रिहाई के बाद चिरंजीवी से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन

जेल से रिहाई के बाद चिरंजीवी से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जेल से रिहा होने के बाद रविवार को अपने फूफा, मेगास्टार चिरंजीवी से मुलाकात की। अल्लू अर्जुन के चिरंजीवी के घर जाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला प्रशंसक की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन ने पुलिस के उनके घर में घुसने और बेडरूम तक पहुंचने पर नाराजगी जताई थी, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गईं।

अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, उसी दिन हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन एक रात जेल में बिताने के बाद वह शनिवार सुबह अपने घर लौटे। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य, जिनमें उनकी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी, भाई अल्लू सिरीश और पिता अल्लू अरविंद शामिल थे, उनके साथ मौजूद रहे।

admin

Share