अल्मोड़ा बस हादसा: अनहोनी का आभास था, फिर भी यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

अल्मोड़ा बस हादसा: अनहोनी का आभास था, फिर भी यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस (UK 12 PA 0061) अनियंत्रित होकर लगभग 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रामनगर अस्पताल में 34 घायलों को लाया गया, जिनमें से आठ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छह घायलों को हवाई मार्ग से ऋषिकेश रेफर किया गया, और 11 अन्य को अन्यत्र भेजा गया। नौ घायल रामनगर अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

हादसे की मुख्य वजह बस की कमानी का टूटना बताया जा रहा है। गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव सोसायटी (यूजर्स) की इस 42 सीटर बस में 63 यात्री सवार थे, जो अपनी क्षमता से अधिक थी। बताया गया कि दुर्घटना स्थल से कुछ ही दूरी पहले चालक को अनहोनी का आभास हुआ और उसने यात्रियों से कहा था कि आगे सड़क खराब है, अगर किसी को उतरना है तो वह उतर सकता है। हालांकि, किसी भी यात्री ने चालक की बात पर ध्यान नहीं दिया और बस आगे बढ़ने के साथ ही हादसे का शिकार हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर दर्दनाक दृश्य देखने को मिला। कहीं यात्रियों के सामान बिखरे हुए थे, तो कहीं फोन, कोल्डड्रिंक, पकौड़ी और चिप्स के पैकेट पड़े थे। यात्रियों ने बताया कि बस के खाई में गिरते ही उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और वे एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे, जिससे कई यात्री बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचने तक कई लोगों ने दम तोड़ दिया था। इस हादसे ने प्रवासी उत्तराखंडियों में भी चिंता बढ़ा दी। देशभर के विभिन्न शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, गुरुग्राम और जयपुर में रह रहे प्रवासी अपने परिजनों से हादसे की जानकारी लेने लगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग इस घटना की जानकारी प्राप्त करते रहे और अपने रिश्तेदारों की कुशलक्षेम पूछते रहे।

इसे भी पढ़ें – शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट, खरसाली रवाना हुई मां यमुना की डोली

अल्मोड़ा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सरकार ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इस दुःखद घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देने के साथ ही स्वयं रामनगर पंहुच कर मार्चुला में हुई बस दुघर्टना में घायलों की कुशल क्षेम जानी तथा मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्य लाभ की भी कामना की है।

Read This News In English – Tragic Bus Accident in Almora, Uttarakhand Claims 36 Lives; CM Dhami Announces Compensation

मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा उनके बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले, अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया।

घायलों और मृतकों का विवरण – 

Saurabh Negi

Share