अल्मोड़ा बस हादसा: भिकियासैंण में गहरी खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल

अल्मोड़ा बस हादसा: भिकियासैंण में गहरी खाई में गिरी यात्री बस, सात की मौत, 12 घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण क्षेत्र के शिलापानी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बस में कुल 19 यात्री सवार थे। पहाड़ी मार्ग पर चलते समय अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई। हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, हालांकि शुरुआती जांच में सड़क की स्थिति और वाहन नियंत्रण बिगड़ने की बात सामने आ रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान गोविंद बल्लभ (80) और उनकी पत्नी पार्वती देवी (75) निवासी जमोली, सूबेदार नंदन सिंह अधिकारी (65) निवासी जमोली, तारा देवी (50) निवासी बाली, गणेश (25), उमेश (25) और एक अज्ञात युवक के रूप में हुई है। अज्ञात मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

घायलों में नंदा बल्लभ (50) और राकेश कुमार (40) निवासी नौबाड़ा, नंदी देवी (40) और हंसी साती (36) निवासी सिंगोली, मोहित साती (16) निवासी नौघर, बुद्धि बल्लभ (58) निवासी अमोली, हरिचंद्र (62) निवासी पाली, भूपेंद्र सिंह (64) निवासी जमोली, जितेंद्र रेखाड़ी (37) निवासी विनायक, बस चालक नवीन चंद्र (55), हिमांशु पालिवाल (17) और प्रकाश चंद्र (43) निवासी चचरौती शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – जॉलीग्रांट–ऋषिकेश मार्ग पर हाथी की आमद से मचा हड़कंप, सड़क पर दौड़ता दिखा वन्यजीव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शोक संदेश जारी कर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Saurabh Negi

Share