अल्मोड़ा ल्वेटा गांव के 35 घरों में दरारें, चार गिरे, प्रशासन ने जांच के दिए आदेश

अल्मोड़ा ल्वेटा गांव के 35 घरों में दरारें, चार गिरे, प्रशासन ने जांच के दिए आदेश

अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव में जोशीमठ जैसी स्थिति बनती दिख रही है। गांव के 35 घरों में दरारें आ गई हैं, जबकि बीते एक महीने में चार मकान गिर चुके हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि कई परिवार टेंट में रहने को मजबूर हैं, जबकि कुछ ने रिश्तेदारों के घर शरण ली है।

ग्रामीणों की बढ़ती चिंता
भैंसियाछाना ब्लॉक के ल्वेटा गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात कर हालात से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2010 में भी इस गांव में दरारें आई थीं और छह मकान ध्वस्त हो गए थे। तब प्रशासन ने कुछ प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया था। अब फिर से 35 मकानों में दरारें आ गई हैं, जिससे गांव के 350 से अधिक लोगों पर खतरा मंडरा रहा है।

पानी की लाइन भी हुई प्रभावित
गांव में भूधंसाव के कारण पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग तेज हो रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास मकान बनाने के लिए सुरक्षित भूमि तो है, मगर निर्माण के लिए धन नहीं है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने एसडीएम को जल्द से जल्द मौके पर जांच करने और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन की टीम भी गांव की स्थिति का आकलन करेगी।

Saurabh Negi

Share