अल्मोड़ा : स्कूल के पास विस्फोटक मिलने का मामला सुलझा, एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने सल्ट क्षेत्र में स्कूल के पास मिले विस्फोटक पदार्थ के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रशांत कुमार बिष्ट, निवासी ग्राम गरसाड़ी (चंपावत), को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि ये जेलाटिन विस्फोटक ट्यूब छह वर्ष पहले सड़क निर्माण कार्य के दौरान रखे गए थे, जिन्हें बाद में झाड़ियों में फेंक दिया गया।
पिछले शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज, डबरा के पास झाड़ियों में विस्फोटक जैसा सामान देखकर छात्रों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही एसएसपी देवेंद्र पिंचा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगातार तीन दिनों तक जांच की निगरानी की। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया और कई ठेकेदारों व संदिग्धों से पूछताछ की गई।
एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में प्रशांत बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2016–17 में उसे तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका मिला था। वर्ष 2018 में पहाड़ी चट्टानों को तोड़ने के लिए उसके साथी द्वारा जेलाटिन ट्यूब मंगाई गई थीं। वह उस समय पास के एक गांव में किराए के कमरे में रहता था और विस्फोटक सामग्री वहीं रखी गई थी।
विस्फोटक झाड़ियों तक कैसे पहुँचे?
किराया का कमरा खाली करते समय बिष्ट ने अपना सामान छह–सात वर्ष तक वहीं पड़ा रहने दिया। जून 2025 में जब मकान मालिक हिम्मत सिंह ने कमरे को खाली कराने के लिए कहा, तो बिष्ट ने ताला तोड़कर कमरा साफ करने के निर्देश दिए। सफाई में लगे मजदूरों ने विस्फोटक सामग्री की जानकारी न होने के कारण उसे नजदीकी झाड़ियों में फेंक दिया।
दिल्ली और जम्मू–कश्मीर में हालिया बम धमाकों के चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर थीं, ऐसे में स्कूल के पास विस्फोटक मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बम डिफ्यूजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, LIU टीम और पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए। जांच के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
एसएसपी पिंचा ने कहा कि अन्य संभावित कड़ियों की जांच के लिए पूछताछ जारी है।




