संसद में आंबेडकर पर बयान को लेकर हंगामा, विपक्ष ने मांगा शाह का इस्तीफा, लोकसभा स्थगित

संसद में आंबेडकर पर बयान को लेकर हंगामा, विपक्ष ने मांगा शाह का इस्तीफा, लोकसभा स्थगित

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान ने संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की, वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।

विपक्ष ने संसद परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध मार्च निकाला और लोकसभा में मकर द्वार तक मार्च करते हुए अमित शाह से माफी की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शाह ने संविधान निर्माता का अपमान किया, जबकि भाजपा ने कहा कि गृह मंत्री ने सिर्फ ऐतिहासिक तथ्यों को उजागर किया है।

जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के शासन में ही डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न दिया गया।

लोकसभा में जारी हंगामे के चलते सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

admin

Share