संभल के प्राचीन शिव मंदिर की जांच के लिए एएसआई टीम जल्द पहुंचेगी
संभल के खग्गू सराय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और परिसर में मिले कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम शुक्रवार को नमूने लेने पहुंच सकती है। बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में मंदिर के परिक्रमा स्थल और आसपास के रास्तों की पैमाइश की और निशान लगाए।
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर और कुएं की प्राचीनता की जांच के लिए एएसआई को पत्र लिखा था। 14 दिसंबर को हिंसा के बाद अतिक्रमण हटाने के दौरान इस मंदिर का पता चला था। नगर पालिका के ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि मंदिर और कुएं की उम्र करीब 200 वर्ष या उससे अधिक हो सकती है। इसकी सटीक पुष्टि के लिए कार्बन डेटिंग कराई जा रही है।
प्रशासन ने बताया कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। कार्बन डेटिंग से मंदिर और कुएं की ऐतिहासिक महत्व की पुष्टि होगी, जिससे इसके संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा।