कोरोना के कुल 30,256 मामलों में से करीब 20 हजार मामले अकेले केरल से आए

कोरोना के कुल 30,256 मामलों में से करीब 20 हजार मामले अकेले केरल से आए

नई दिल्ली, देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच नए मामले बीते कुछ दिनों फिलहाल 30 हजार के आस पास हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 30,256 नए मामले पाए गए। इस दौरान 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 43,938 लोग ठीक होकर घर लौट गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,18,181 है वहीं रिकवर होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या 3,27,15,105 हो चुकी है। वहीं 4,45,133 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव केस में 13, 977 मामलों की कमी दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 3,34,78,419 हो चुकी है।

केरल में सबसे अधिक मामले

केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। बीते एक दिन में आए कोरोना के कुल 30,256 मामलों में से करीब 20 हजार मामले अकेले केरल से आए हैं। केरल में बीते 24 घंटों में कोराना के 19,653 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई है। केरल के जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार अधिक है, वहां विशेष रूप से कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लागू किये जाएंगे। राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्य सचिव वी पी जाय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि जिन क्षेत्रों में ‘साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात’ (डब्ल्यूआईपीआर) 10 से ज्यादा है, वहां कड़े प्रतिबंध लागू होंगे।

वहीं टीकाकरण की बात करें तो रविवार को 37,78,29 खुराक दी गई। अब तक 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 लोगों को टीका मिल चुका है। उधर, ICMR के अनुसार रविवार को 11 लाख 77 हजार 607 सैंपल्स की जांच हुई। ICMR के अनुसार अब तक 55 करोड़ 36 लाख 21 हजार 766 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

admin

Leave a Reply

Share