अमूल दूध की कीमतों में एक रुपये की कटौती, उपभोक्ताओं को राहत

अमूल दूध की कीमतों में एक रुपये की कटौती, उपभोक्ताओं को राहत

अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने जानकारी दी कि यह कटौती अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल, और अमूल फ्रेश के एक लीटर वाले पैक पर लागू होगी।

दिल्ली में अब अमूल गोल्ड की कीमत 68 रुपये से घटकर 67 रुपये हो गई है, जबकि अमूल ताजा 56 रुपये से घटकर 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। यह कदम उपभोक्ताओं को बड़े पैक खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

जीसीएमएमएफ, जो दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली सहकारी डेयरी संस्था है, ने वित्त वर्ष 2023-24 में 59,445 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके 36 लाख किसान सदस्य रोजाना 300 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करते हैं।

इसके अलावा, जीसीएमएमएफ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी स्थिति मजबूत की है, जिसमें 50 से अधिक देशों को डेयरी उत्पादों का निर्यात शामिल है।

admin

Share