राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत

केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है। इसके भुगतान के आदेश भी जारी होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सरकार द गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों की सहायता के लिए धनराशि दी जाती है। उत्तराखंड को भी केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के ‘सेतुबंधन’ के तहत 193.92 करोड़ की लागत के कार्यों की स्वीकृति मिली है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह निर्माण कार्य प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।

admin

Leave a Reply

Share