उत्तराखंड के अंगद बिष्ट का MMA सेमीफाइनल में आज मुकाबला, कोरियाई फाइटर से होगा सामना

उत्तराखंड के अंगद बिष्ट का MMA सेमीफाइनल में आज मुकाबला, कोरियाई फाइटर से होगा सामना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के छोटे से गांव से निकलकर दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटिंग रिंग में अपनी धाक जमाने वाले अंगद बिष्ट का आज महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबला है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) की फ्लाईवेट कैटेगरी में हो रहे इस मुकाबले में अंगद का सामना कोरिया के मशहूर फाइटर चाई डोंग से होगा। अंगद बिष्ट ने हाल ही में चीन में आयोजित एक बड़े MMA टूर्नामेंट में फिलीपींस के जॉन अल्मांजा को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। उनकी इस जीत ने देशभर में उनका नाम रोशन किया और उन्हें एक प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित किया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी बेहतरीन तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत हासिल की थी।

अंगद की इस यात्रा ने उत्तराखंड और देशवासियों को गर्व से भर दिया है। उनके पिता, जो एक साधारण किसान हैं, ने शायद ही कभी सोचा होगा कि उनका बेटा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेगा। अंगद की मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है, और अब उनकी नजरें सेमीफाइनल जीतने पर टिकी हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत ने लॉन्च किया अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI-1’

आज के मुकाबले के लिए अंगद पूरी तरह तैयार हैं। कोरिया के चाई डोंग से भिड़ंत आसान नहीं होगी, लेकिन अंगद का आत्मविश्वास और उनकी कड़ी मेहनत उन्हें इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार बनाती है। देशभर से लोग अंगद की इस बड़ी फाइट का इंतजार कर रहे हैं, और हर कोई उनकी जीत की कामना कर रहा है। अगर अंगद यह मुकाबला जीतते हैं, तो यह उनकी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

admin

Leave a Reply

Share