उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर होगी भर्ती, 6,559 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर होगी भर्ती, 6,559 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में 6,559 महिलाओं को जल्द ही रोजगार मिलेगा। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 6,185 सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विभाग अगले दो दिनों में इसकी विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकरण के बाद सहायिकाओं के कई पद खाली हो गए थे। हाल ही में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन के बाद इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ है। महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें आवेदन के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही, नंदा गौरा योजना और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी अनिवार्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से पांच दिन के भीतर प्रस्ताव निदेशालय को भेजने को कहा गया है।

admin

Share