अंकित हत्याकांड के मास्टरमाइंड की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से घायल

रुड़की में अंकित हत्याकांड के फरार मास्टरमाइंड रोहित की बुधवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली रोहित के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की।
पिछले साल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी कपिल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी अंकित को जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के कुछ महीने बाद 22 फरवरी को उसकी भी हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि कपिल के पिता ने चार लाख रुपये में अंकित की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने कपिल के पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता रोहित फरार था।
बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि रोहित गंगनहर पटरी से होते हुए कहीं जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो रोहित ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें – Uttarakhand STF ने डिजिटल अरेस्ट मामले के मास्टरमाइंड को आगरा से दबोचा
मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, रोहित पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसने ही अंकित की हत्या की सुपारी ली थी।