अंकिता हत्याकांड में पहले सबूत नष्ट किए गए, अब सरकार प्रमाण मांग रही है—कांग्रेस अध्यक्ष

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर तीखापन बढ़ गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को देहरादून में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद अहम सबूत नष्ट किए गए और अब वही सरकार प्रमाण मांग रही है।
देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता के माता-पिता शुरुआत से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार तीन साल बीत जाने के बाद भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले सकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच में देरी जानबूझकर की जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब शुरुआती चरण में साक्ष्य कमजोर कर दिए गए, तो अब सरकार किस आधार पर प्रमाण मांग रही है। उनके अनुसार सीबीआई जांच की मांग किसी राजनीतिक एजेंडे से नहीं, बल्कि जनता की भावना से जुड़ी है।
इससे पहले दिन में ‘जस्टिस फॉर अंकिता भंडारी’ पदयात्रा गोपेश्वर पहुंची। पदयात्रा का नेतृत्व गणेश गोदियाल ने किया। इसमें जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। लगभग एक किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।
इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी: भटवाड़ी रोड पर जल संस्थान के स्टोर में आग, प्लास्टिक पाइप जलकर खाक
गणेश गोदियाल ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। उनके मुताबिक यह लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि उत्तराखंड की जनता की है।


