राजदरबार में पंचांग की गणना कर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित

राजदरबार में पंचांग की गणना कर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित

नरेंद्रनगर। इस बार भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई की सुबह चार बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा कर दी गई है।

हर साल वसंत पंचमी के मौके पर टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में भगवान श्री बदरीनाथ धाम के मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित होती है। आज दरबार में वेदपाठियों, पुरिहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंचांग की गणना कर कपाट खुलने की तिथि निकाली गई।

तय हुआ कि 24 अप्रैल को गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा नरेंद्रनगर से रवाना होगी। यह यात्रा कई पड़ावों से होती हुई बदरीनाथ पहुंचेगी। इसके साथ ही दस मई को मंदिर के आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राजकुमारी श्रृजा,  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्यकार्यकारी बीडी सिंह डिमरी, पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share