जेएनयू में माहौल खराब करने की फिर कोशिश

जेएनयू में माहौल खराब करने की फिर कोशिश

JNU में माहौल खराब करने की एक बार फिर कोशिश हुई है। अब शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हंगामा हुआ है। ABVP ने आरोप लगाया है कि SFI से जुड़े छात्रों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को उठाकर फेंक दिया और उसकी माला को कूड़े के डिब्बे में डाल दिया।

ABVP महासचिव ने कहा कि शिवाजी महाराज की जयंती पर हमने एक्टिविटी सेंटर में एक प्रतिमा रखी थी। लेकिन एसएफआई से जुड़े छात्रों ने उसे कमरे से बाहर फेंक दिया और माला को कूड़े के डिब्बे में डाल दिया।

इस मामले पर NSUI महासचिव ने कहा कि ABVP सदस्यों ने JNUSU कार्यालय में शिवाजी का चित्र रखा था जिसके लिए JNUSU प्रतिनिधिमंडल से अनुमति की आवश्यकता थी। इसके बावजूद उन्होंने इसे अवैध तरीके से किया। अन्य छात्रों ने वहां आकर स्क्रीनिंग कार्यक्रम के लिए सभी पोट्रेट हटा दिए जिसके चलते ABVP और SFI में लड़ाई छिड़ गई। 

admin

Leave a Reply

Share