उधम सिंह नगर में बांग्लादेश विरोधी प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

उधम सिंह नगर में बांग्लादेश विरोधी प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने की मांग की। साथ ही बांग्लादेश सरकार से वहां रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।

दिनेशपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार शाम मुख्य बाजार में एकत्र हुए। वहां से जुलूस निकालकर सुभाष चौक तक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। आक्रोश जताने के लिए सड़क पर बांग्लादेश का झंडा और वहां के प्रधानमंत्री के पोस्टर रखे गए।

वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले बढ़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाए। प्रदर्शन में पंकज चक्रवर्ती, प्रदीप कोहली, नितिन मंडल, शुभम बधवा, सुरेश, विशाल मंडल, अंकित गेन, उदित मंडल, बृजेश मलिक और दिलीप कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसी तरह कालाढूंगी में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। यहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया। संगठनों ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।

इसे भी पढ़ें – यूकेपीएससी ने दो नई भर्तियों का किया ऐलान, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जिला मंत्री गिरीश पड़ालिया ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी गतिविधियां बढ़ी हैं। उन्होंने एक हिंदू मजदूर की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं भय का माहौल बना रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस विषय में ठोस और प्रभावी पहल करे।

 

Saurabh Negi

Share