अर्ध कुंभ 2027 हरिद्वार: पहली बार चार अमृत स्नान, तीन माह चलेगा मेला

अर्ध कुंभ 2027 हरिद्वार: पहली बार चार अमृत स्नान, तीन माह चलेगा मेला

हरिद्वार में 2027 का अर्ध कुंभ इस बार तीन माह तक चलेगा और 13 जनवरी से शुरुआत होगी। इतिहास में पहली बार चार अमृत स्नान शामिल किए गए हैं। यह घोषणा दमकोठी में हुई बैठक में की गई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद निरंजनी के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि कुंभ का संचालन अखाड़ों की जिम्मेदारी है और पूरा देश हरिद्वार की ओर आशा से देख रहा है। उन्होंने सरकार की तैयारियों की सराहना की और कहा कि व्यवस्थाओं की शुरुआत समय से होना अच्छा संकेत है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संत समाज आयोजन का मुख्य आधार है और सभी सुझावों को गंभीरता से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तैयारियां तेज गति से चल रही हैं और 2027 का अर्ध कुंभ भव्य और सुव्यवस्थित होगा।

अखाड़ा परिषद ने दस प्रमुख स्नान तिथियों की घोषणा की है, जिनमें चार अमृत स्नान शामिल हैं। इसे परंपरा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। मेला जनवरी से अप्रैल तक चलेगा और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं की योजना बनाई जा रही है।

मुख्य स्नान तिथियां:
– 14 जनवरी — मकर संक्रांति
– 6 फरवरी — मौनी अमावस्या
– 11 फरवरी — बसंत पंचमी
– 20 फरवरी — माघ पूर्णिमा

चार अमृत स्नान:
– 6 मार्च — महाशिवरात्रि
– 8 मार्च — सोमवती/फाल्गुन अमावस्या
– 14 अप्रैल — मेष संक्रांति/बैसाखी
– 20 अप्रैल — चैत्र पूर्णिमा

इसे भी पढ़ें – देहरादून LUCC घोटाला: करोड़ों की धोखाधड़ी में बॉलीवुड अभिनेता भी आरोपी बनाए गए?

विशेष धार्मिक तिथियों में 7 अप्रैल (नव संवत्सर) और 15 अप्रैल (राम नवमी) शामिल हैं। संतों और अखाड़ा प्रतिनिधियों ने घोषित कार्यक्रम पर संतोष जताया।

Saurabh Negi

Share