हरिद्वार: ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने मचाया आतंक
हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर स्थित बाला जी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया है। रविवार को दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम में घुसकर हथियारों के दम पर लूटपाट की। बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियों पर मिर्ची पाउडर फेंका और फायरिंग की खबरें भी सामने आई हैं। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया।
कर्मचारियों ने किया बदमाशों का पीछा, लेकिन हथियार देखकर रुके
घटना के बाद ज्वैलरी शोरूम के कर्मचारियों और मालिक ने बदमाशों का पीछा भी किया। आरोपी रानीपुर मोड़ से आर्य नगर चौक की तरफ भाग निकले। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाकर डराया, जिसके बाद कर्मचारियों को रुकना पड़ा और बदमाश आसानी से फरार हो गए।
हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई इस डकैती ने एक बार फिर से शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता का सवाल है कि आखिर कब प्रशासन जागेगा और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगेगा?
बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हरिद्वार में जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस और सीआईयू की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, और सीओ सिटी जूही मनराल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में भारी बारिश से चंद्रभागा नदी उफान पर, लड़का तेज बहाव में बहा
व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौके पर जमा हो गए और इस डकैती को लेकर गुस्सा जाहिर किया। व्यापारियों ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े लूट की घटना प्रशासन की नाकामी को दर्शाती है।