आर्मी वर्दी की बिक्री पर रोक, देहरादून में सुरक्षा बढ़ी, हिंदू रक्षा दल नेता नजरबंद

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों द्वारा सेना की वर्दी पहनने की घटना के बाद देहरादून में सेना व पुलिस की वर्दी की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्दी व सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सामान बेचने वाली दुकानों को चिन्हित किया जाए। बिना पहचान पत्र के किसी को भी वर्दी या संबंधित सामान न बेचने के निर्देश दुकानदारों को दिए गए हैं।
इस बीच, हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा कश्मीरी छात्रों पर विवादित बयान देने के बाद पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया। सोशल मीडिया पर बयान वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और छात्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शांतिभंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।