विदेशी परिंदों से गुलजार होने लगी आसन रामसर साइट, पर्यटकों के लिए तैयार हो रही पैडल बोट

विदेशी परिंदों से गुलजार होने लगी आसन रामसर साइट, पर्यटकों के लिए तैयार हो रही पैडल बोट

उत्तराखंड की प्रसिद्ध आसन रामसर साइट में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो चुका है, और उनके कलरव से यह क्षेत्र फिर से जीवंत होने लगा है। अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही विदेशी पक्षियों का झील में उतरना आरंभ हो गया है, जिससे वन विभाग, पक्षी विशेषज्ञों और पक्षी प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सर्दी शुरू होते ही साइबेरिया, रूस, मध्य व दक्षिणी यूरोप और चीन के कुछ हिस्सों से बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आसन रामसर साइट में आते हैं। इस वर्ष 7 अक्तूबर को सुर्खाब प्रजाति के दस पक्षियों का एक दल यहां पहुंचा और इसके बाद प्रतिदिन इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। पक्षी विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द ही अन्य प्रजातियों के पक्षी भी यहां पहुंचेंगे।

इसे  भी पढ़ें – पौड़ी गढ़वाल में दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज पाए गए फर्जी, चार की नियुक्ति रद्द

पर्यटकों के लिए विशेष तैयारियां

आसन रामसर साइट में गढ़वाल मंडल विकास निगम के बोटिंग केंद्र में पर्यटकों के लिए पैडल बोट की सजावट और देखरेख का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। 15 अक्तूबर से पर्यटक यहां प्रवासी पक्षियों के साथ नौकायन का भी आनंद ले सकेंगे। केंद्र प्रभारी प्रेम कंडारी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए नई नावें भी इस बार शामिल की जा रही हैं।

 

admin

Leave a Reply

Share