टिहरी के पांच खिलाड़ी एशिया कप सॉफ्टबॉल में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व?

टिहरी के पांच खिलाड़ी एशिया कप सॉफ्टबॉल में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व?

थाईलैंड में 2 से 7 जून तक आयोजित होने वाले एशिया कप सॉफ्टबॉल में टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ियों का चयन भारतीय अंडर-23 टीम के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों में प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघुदास, विशु गुप्ता और चंदन शर्मा शामिल हैं, जो इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता की शीर्ष दो टीमें 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने इसे जनपद के लिए गौरव की बात बताया।

इसे भी पढ़ें – त्यूणी में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तीन मकान जलकर राख, परिवार बेघर

राष्ट्रीय खेलों में टिहरी के खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर सातवां स्थान हासिल किया। इसमें टिहरी जनपद के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक अपने नाम किए, जिनमें 5 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक शामिल हैं।

Saurabh Negi

Share