देहरादून में एशियन आइस स्केटिंग ट्रॉफी का भव्य उद्घाटन

देहरादून में एशियन आइस स्केटिंग ट्रॉफी का भव्य उद्घाटन

देहरादून – महाराणा प्रताप खेल परिसर स्थित हिमाद्री आइस रिंक में आज (बुधवार) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें आइस स्केट्स पर भरतनाट्यम और गढ़वाली नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। टीम इंडिया ने विदेशी खिलाड़ियों का स्वागत ‘Welcome to Bharat’ बोर्ड के साथ स्केटिंग प्रस्तुति से किया।

समारोह की शुरुआत भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए भगवान गणेश की दिव्यता का प्रदर्शन कर हुई। उत्तराखंड की समाजसेवी एवं मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया।

कार्यक्रम में एएसयू अध्यक्ष चांग मयोंग-ही, आईएसयू डेवलपमेंट चेयर जिलडू गेमसर, आईओए की संयुक्त सचिव अलकनंदा अशोक और कार्यकारिणी सदस्य जनरल हरपाल सिंह सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। आईएसएआई अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने कहा कि यह आयोजन भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की एकता और सहयोग की मिसाल है। जिलडू गेमसर ने भी आईएसएआई की सराहना करते हुए इसे कम समय में हासिल बड़ी उपलब्धि बताया।

समारोह का समापन सभी देशों की टीमों की मार्च पास्ट के साथ हुआ और प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की गई। इस चैंपियनशिप में चीन, जापान, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस समेत 11 देशों से 195 से अधिक स्केटर्स हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताएँ 21 अगस्त से शुरू होंगी और प्रतिदिन विभिन्न आयु वर्गों की रेसों के बाद पदक समारोह होगा।

Saurabh Negi

Share