अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रन फ़ॉर नाइन, हेल्थ टॉक, निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रन फ़ॉर नाइन, हेल्थ टॉक, निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

देहरादून–महिलाओं को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को राजधानी देहरादून के सुद्धोवाला स्थित वीमेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ से कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अगुवाई में रन फॉर नाइन यात्रा निकाली गई। इसके पश्चात् डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा छात्राओं के लिए हेल्थ टॉक एवं निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।

वाल्कथॉन रन फ़ॉर नाइन की शुरुवात अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ आर के जैन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ बी इस जज द्वारा गुलाबी झंडे दिखा कर की गयी । वाल्कथॉन का उद्देश्य माहवारी स्वछता, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन एवं वीमेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की ओर से इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में छात्राओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया कि कैन प्रोटेक्ट द्वारा निरंतर माहवारी स्वछता कार्यक्रम का आयोजन अलग अलग स्कूलों में आयोजित किये जाते है। उन्होंने बताया कि इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम बैलेंस फ़ॉर बेटर है और भारत की नारी अपने परिवार, समाज और अपने कार्यक्षेत्र में संतुलन बनाना जानती है । डॉ सुमिता प्रभाकर ने फोगसी का भी धन्यवाद दिया ।

छात्राओं के लिये हेल्थ टॉक
वाल्कथॉन रन फ़ॉर नाइन के पश्चात् छात्राओं के लिए डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा माहवारी स्वछता, स्तन एवं ग्रीवा कैंसर की शिक्षा के लिए हेल्थ टॉक दी गयी एवं छात्राओं को स्वयं स्तन परीक्षण की ट्रेनिंग भी दी गयी । हेल्थ टॉक के बाद छात्राओं के विभिन्न प्रश्नो के उत्तर भी दिए गए। इस टॉक में 430 छात्राओं ने भाग लिया ।

निशुल्क महिला स्वास्थ कैंप का आयोजन
छात्राओं एवं कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ कैंप का आयोजन कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा किया गया, इस कैंप में डॉ सुमिता प्रभाकर एवं उनकी टीम द्वारा महिला रोग परामर्श एवं स्तन कैंसर अग्रिम जांच की सुविधा दी गयी। इस अवसर पर महिलाओं को स्वयं स्तन परिक्षण की जानकारी की बुकलेट भी दी गयी । इस कैंप में 220 छात्राओ एवं 35 अन्य महिलाओं की जांच की गयी।

सैनिटरी पैड्स का निशुल्क वितरण
महिला दिवस के अवसर पर 216 छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन बांटे गए. प्रोफ डॉ अलकनंदा अशोक ने नैपकिन वितरण को एक अच्छी पहल बताया।

इस मौके पर वंडर वीमेन क्लब की डॉ रेखा खन्ना, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन टीम के सदस्य डॉ हुमा परवीन, डॉ विनीता, प्रवीण डंग, ललित आनंद, समीर दत्ता, मधुकांत कौशिक उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Share