दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से मांगा चंदा, सहयोग की अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जनता से मांगा चंदा, सहयोग की अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आगामी चुनावों के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बड़े व्यापारियों से धन स्वीकार नहीं करती, बल्कि आम लोगों के समर्थन से ईमानदार राजनीति करती है।

आतिशी ने बताया कि कालकाजी क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपये की आवश्यकता है और इसके लिए उन्होंने क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार राशि दान कर सकता है।

आम आदमी पार्टी के अनुसार, यह पहल जनता के समर्थन से उनकी सरकार के पारदर्शिता और लोक-हितैषी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए है।

admin

Share