औली में बर्फबारी की कमी से राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता स्थगित
औली में 29 जनवरी से शुरू होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता को अपर्याप्त बर्फबारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड के महासचिव अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी से 2 फरवरी तक होना था, लेकिन बर्फ की कमी के चलते इसे फिलहाल टालना पड़ा है।
फेडरेशन ने जानकारी दी कि औली में पर्याप्त बर्फबारी होने पर फरवरी में नई तिथि घोषित की जाएगी। स्कीइंग खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन प्रतियोगिता के स्थगित होने से खिलाड़ियों में निराशा है।