ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में 11 मैचों बाद 400+ का स्कोर बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में 11 मैचों बाद 400+ का स्कोर बनाया

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 405 रन रहा। एलेक्स कैरी (45) और मिचेल स्टार्क (7) क्रीज पर डटे हैं।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को एक-एक सफलता मिली।

यह 11 टेस्ट मैचों और तीन सीरीज में पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ घरेलू जमीन पर 400 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले 2015 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 7 विकेट पर 572 रन बनाए थे।

हेड और स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी हुई, जिसने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया। दोनों ने भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी बार 200+ रन की साझेदारी की। हेड ने अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा, जबकि स्मिथ ने 17 महीने बाद टेस्ट में 33वां शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया अब मजबूत स्थिति में है, लेकिन बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा है। तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया को जल्द ऑलआउट कर पहली पारी में बढ़त ली जाए।

admin

Share