महिला स्वयं सहायता समूह संचालित स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग देहरादून में हुई प्रारंभिक संचालन

महिला स्वयं सहायता समूह संचालित स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग देहरादून में हुई प्रारंभिक संचालन

देहरादून – शहर में जिला प्रशासन की पहल से निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य पूर्ण हो गया है और इसका संचालन कोरोनेशन अस्पताल तथा परेड ग्राउंड में प्रारंभ हो गया है। जल्द ही यह पार्किंग मा0 मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत रूप से जनमानस को समर्पित की जाएगी।

यह राज्य की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रथम ऑटोमेटेड पार्किंग है। जिला प्रशासन द्वारा इसे अनुदान भी दिया जाएगा। शहर के तीन स्थानों पर बनाई गई इन पार्किंग सुविधाओं में परेड ग्राउंड पर 96 वाहन, तिब्बती मार्केट पर 132 वाहन, तथा कोरोनेशन अस्पताल में 18 वाहन क्षमता वाली पार्किंग शामिल हैं। परेड ग्राउंड और कोरोनेशन में स्वसंचालन शुरू हो गया है।

मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह आधुनिक पार्किंग सुविधा पूर्ण हुई। जिलाधिकारी की पहल से कोरोनेशन अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ स्मार्ट भौतिक ढांचे की सुविधा उपलब्ध हो रही है, जिससे शहर की चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने वन्यजीव सप्ताह की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शहर के बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए यह प्रोजेक्ट शहर में व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा। ऑटोमेटेड पार्किंग कम स्थान पर बनाई जा सकती है और जरूरत पड़ने पर इसे अन्य स्थानों पर भी स्थानांतरित किया जा सकता है। इससे शहरवासियों और पर्यटकों के लिए नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने की समस्या कम होगी।

Saurabh Negi

Share