अयोध्या: आज पत्नी और बेटे के साथ रामलला के दर्शन करेंगे उद्धव ठाकरे

अयोध्या: आज पत्नी और बेटे के साथ रामलला के दर्शन करेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी तथा सामना की संपादक रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी रहेंगे। वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरने के बाद करीब दो बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव शनिवार को तीसरे पहर दो बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से रामनगरी पहुंचेंगे। रामनगरी में वह करीब दो घंटा आराम करने के बाद रामलला का दर्शन करेंगे। उनका दर्शन का समय सायं 4:30 बजे प्रस्तावित है।

इस दौरान उनके साथ पार्टी के करीब 20 सांसद, महाराष्ट्र में शिवसेना कोटे के मंत्री एवं विधायक तथा बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक भी रामलला का दर्शन करेंगे। शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन भी शुक्रवार को देर शाम फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार एवं बीते 15 महीने में तीसरी बार अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहली बार 24 नवंबर 2018 को तथा दूसरी बार 16 जून 2019 को रामनगरी आए थे।

admin

Leave a Reply

Share