एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ ‘आयुष एकीकृत स्वास्थ्य पथ’, पंचतत्व और राशि वाटिका से मिलेगा समग्र स्वास्थ्य लाभ

एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ ‘आयुष एकीकृत स्वास्थ्य पथ’, पंचतत्व और राशि वाटिका से मिलेगा समग्र स्वास्थ्य लाभ

एम्स ऋषिकेश में आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए ‘आयुष एकीकृत स्वास्थ्य पथ’ की शुरुआत की गई है। इस विशेष पथ का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को किया। यह पथ पंचतत्व उद्यान, नवग्रह वाटिका और राशि वाटिका जैसी वैदिक अवधारणाओं पर आधारित है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देगा।

संस्थान के आयुष विभाग परिसर में तैयार इस पथ में पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के पंचतत्वों से जुड़े पौधों को शामिल किया गया है। ‘नवग्रह वाटिका’ में ऐसे पौधे लगाए गए हैं जो ज्योतिषीय दृष्टि से स्वास्थ्य और ऊर्जा संतुलन में सहायक माने जाते हैं, जबकि ‘राशि वाटिका’ में बारह राशियों से संबंधित पौधे लगाए गए हैं जो जन्म राशियों के प्रभाव को संतुलित करने में मदद करेंगे।

इसके अलावा यहां अंग्रेजी के अंक 8 के आकार में बना ‘अनंत पथ’ भी विकसित किया गया है, जो चलने के दौरान मस्तिष्कीय सक्रियता, मोटर लर्निंग और शरीर के संतुलन को बेहतर बनाता है। परिसर में ‘योग और ध्यान कक्ष’ भी निर्मित किया गया है, जिससे मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी।

आयुष विभाग की एचओडी डॉ. मोनिका पठानिया ने बताया कि यह पथ वैदिक ज्ञान और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का अनूठा समन्वय है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह पहल समग्र स्वास्थ्य के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Saurabh Negi

Share