उत्तराखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भारत सरकार द्वारा NQAS सर्टिफिकेशन से सम्मानित

उत्तराखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भारत सरकार द्वारा NQAS सर्टिफिकेशन से सम्मानित

उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर शमशेरगढ़ को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदान किया गया है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य केंद्र को 1,26,000 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र शमशेरगढ़ का मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा नामित दो सदस्यीय टीम ने किया था। इस मूल्यांकन में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु एवं बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, और परिवार नियोजन जैसी सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की गई। स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता और उत्तम सेवाओं के लिए राज्य स्तर से निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया गया। लगभग 1.5 वर्षों से इस केंद्र को NQAS प्रमाणपत्र दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे, और आखिरकार, जिला क्वालिटी एश्योरेंस टीम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, और अन्य कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से यह लक्ष्य हासिल हुआ।

इसे भी पढ़ें – 01 सितम्बर की स्वाभिमान महारैली के लिए चल रहा जनसंपर्क अभियान

प्रदेश में अब तक 11 चिकित्सा इकाइयों को NQAS प्रमाणपत्र और 19 को लेबर रूम क्वालिटी इम्प्रूवमेंट इनिशिएटिव (LaQshya) सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की स्वास्थ्य इकाइयों को 4 राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1 LaQshya और 3 NQAS प्रमाणपत्र शामिल हैं।

Related articles

Leave a Reply

Share