अब श्री बाबा केदार के दर्शन आप यहाँ कर सकते हैं, आइये जानें

अब श्री  बाबा केदार के दर्शन आप यहाँ कर सकते हैं, आइये जानें

देहरादून, 5 नवंबर – श्री केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गए, जिसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी दिव्य डोली अब शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुंच चुकी है। इस बार से श्रद्धालु शीतकाल में बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति के दर्शन सीधे श्री ओंकारेश्वर मंदिर में कर सकेंगे।

पहले पंचमुखी मूर्ति को ऊखीमठ पहुंचने पर भंडार गृह में रखा जाता था, जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर नहीं मिल पाता था। तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से इस व्यवस्था में बदलाव का अनुरोध किया था।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, भव्य समापन समारोह का आयोजन

अब इस मांग को स्वीकार करते हुए, पंचमुखी डोली को श्री ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा, ताकि ऊखीमठ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बाबा केदार की दिव्य मूर्ति के दर्शन का लाभ मिल सके।

Saurabh Negi

Share