बदरी-केदार व कार्तिक स्वामी यात्रा के लिए पैकेज दरें तय
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने बदरीनाथ, केदारनाथ, कार्तिक स्वामी और ऋषिकेश की यात्रा के लिए पैकेज दरें निर्धारित कर दी हैं। यह सेवा 3 अक्टूबर से मुंबई से शुरू होने वाली विशेष ट्रेन ‘बदरी-केदार, कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस’ के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस पैकेज में केदारनाथ हेली सेवा, ठहरने, खाने और बस सुविधा जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
पर्यटन विकास परिषद के निदेशक सुमित पंत ने बताया कि इस यात्रा में पर्यटक बदरीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शन के साथ योग नगरी ऋषिकेश का भी भ्रमण कर सकेंगे। विशेष ट्रेन मुंबई से ऋषिकेश तक चलेगी, जहां से बसों द्वारा यात्रियों को तीर्थ स्थलों तक पहुंचाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव का उल्लासपूर्ण आयोजन
इस यात्रा के लिए स्टैंडर्ड श्रेणी का पैकेज प्रति यात्री 56,325 रुपये और डीलक्स श्रेणी का पैकेज 59,730 रुपये रखा गया है।