बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का अग्रिम दल, यात्रा पूर्व तैयारियों को मिलेगी रफ्तार

बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का अग्रिम दल, यात्रा पूर्व तैयारियों को मिलेगी रफ्तार

जोशीमठ, 7 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का 30 सदस्यीय अग्रिम दल सोमवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गया। यह दल मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का परीक्षण और आवश्यक मरम्मत कार्य करेगा।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश पर अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में भेजे गए इस दल में 15 अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयंसेवक, तथा 15 श्रमिक शामिल हैं। दल ने जोशीमठ स्थित श्री नृसिंह मंदिर से प्रस्थान किया और अपराह्न श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि अग्रिम दल मंदिर परिसर, विश्रामगृह, कार्यालयों, पूजा काउंटरों, दर्शन मार्ग, सौंदर्यीकरण, विद्युत, संचार, पेयजल और साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करेगा। बदरीनाथ में मौसम सामान्य है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में अभी भी बर्फ देखी जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बदरीनाथ के बाद बीकेटीसी का अग्रिम दल 10 अप्रैल के पश्चात श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा।

इसे भी पढ़ें – LUCC घोटाले में CBCID की तेज़ कार्रवाई: गिरफ्तारी से लेकर संपत्ति जब्ती तक कई स्तरों पर जांच तेज

अग्रिम दल में गिरीश रावत, वरिष्ठ सहायक जगमोहन बर्त्वाल, सुपरवाइजर भागवत मेहता, इलेक्ट्रिशियन संजय भंडारी, अमित पंवार, विकास सनवाल, चालक कन्हैया लाल, प्लंबर महिपाल बिष्ट, यशपाल बिष्ट, मकर सिंह सहित कई कर्मचारी एवं स्वयंसेवक शामिल हैं।

Saurabh Negi

Share