बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष ने किए दर्शन, पुष्कर कुंभ और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बदरीनाथ धाम में बुधवार को पहुंचे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गुरुवार को उपाध्यक्षों ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण के साथ श्री बदरीविशाल की अभिषेक पूजा की और जनकल्याण की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने बामणी गांव स्थित मां नंदा, माता उर्वशी और खाक चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए।
बीकेटीसी पदाधिकारियों ने सरस्वती-अलकनंदा तट पर चल रहे पुष्कर कुंभ की जानकारी ली और तीर्थयात्रियों से संवाद किया। वे झुनझुन काटेज में आयोजित हवन-यज्ञ में शामिल हुए और विश्रामगृहों का निरीक्षण भी किया।
धार्मिक स्थलों पर दर्शन के दौरान खाक चौक परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वर दास से भी आशीर्वाद लिया गया। बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष द्विवेदी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बोर्ड गठन के लिए आभार व्यक्त किया। संघ ने बीकेटीसी हितों के लिए तेजी से कार्ययोजनाएं बनाने की आशा जताई।
बामणी गांव में हकहकूकधारियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया और एक ज्ञापन भी सौंपा। अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक परंपराओं का संरक्षण उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कई स्थानीय प्रतिनिधि, बीकेटीसी के पूर्व अधिकारी, महिला मंगल दल, और डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी मंदिर समिति पदाधिकारियों का स्वागत किया