उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद मौसम भले ही साफ हो गया हो, लेकिन ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा। राज्य में रात का न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ठंड और बढ़ गई है। देहरादून में बीते चार दिनों से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। रविवार को दून का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 19 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है।
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड से उर्वशी धारा सहित झरने और नालियों का पानी जम गया है। यहां तापमान रात में माइनस 11 डिग्री तक पहुंच रहा है। दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत है, लेकिन सुबह और शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। धाम में मास्टर प्लान के कार्य जारी हैं और आईटीबीपी, पुलिस, तथा बीकेटीसी के कर्मचारी तैनात हैं। हालांकि, शीतलहर के चलते काम करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।