बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को खुलेंगे, टिहरी राजदरबार में तिथि घोषित

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में विधिवत रूप से तय की गई। पंचांग गणना और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद घोषणा की गई कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार, 23 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही परंपरागत गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा मंगलवार, 7 अप्रैल से आरंभ होगी।
यह तिथि टिहरी राजमहल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान घोषित की गई, जिसमें शाही परिवार के सदस्य, मंदिर से जुड़े अधिकारी और धर्माचार्य उपस्थित रहे। राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराजा मनुजेंद्र शाह की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त की घोषणा की। इसी अवसर पर गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के कार्यक्रम को भी औपचारिक रूप से अंतिम रूप दिया गया।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि तिथि घोषित होते ही आगामी यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यों की योजना जल्द ही तय की जाएगी। साथ ही शीतकालीन यात्रा प्रबंधन और आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए समन्वित रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए चारधाम यात्रा में सहभागिता का आह्वान किया।
कार्यक्रम से पूर्व श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने विधि-विधान के साथ गाडू घड़ा तेल कलश राजदरबार को सौंपा। पूरे आयोजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया, जिससे बदरीनाथ धाम से जुड़ी सदियों पुरानी परंपराओं को ससम्मान निभाया गया।
इसे भी पढ़ें – मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, वीडियो-रील्स वायरल
इस अवसर पर महाराजा मनुजेंद्र शाह, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरूवाण, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, रावल अमरनाथ नंबूदरी, मंदिर समिति के सदस्य, धर्माचार्य, डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कपाट खुलने की घोषणा के साथ ही देशभर के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा की औपचारिक तैयारियों की शुरुआत हो गई है।




