चार मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 22 से शुरू होगी गाडू घड़ा यात्रा

बदरीनाथ मंदिर के कपाट चार मई की सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डिम्मर गांव से 21 अप्रैल को बदरीनाथ के रावल व धार्मिक पदाधिकारी ऋषिकेश पहुंचेंगे, जहां से पारंपरिक गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से शुरू होगी।
22 अप्रैल को सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और सुहागिन महिलाएं परंपरागत तेल पिरोकर यात्रा का शुभारंभ करेंगी, जिसे राजा मनुजयेंद्र शाह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे। यात्रा 30 अप्रैल को गरुड़ गंगा पाखी, 1 मई को ज्योतिर्मठ के नृसिंह मंदिर और 2 मई को पांडुकेश्वर के योगबदरी मंदिर पहुंचेगी।
तीन मई को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, उद्धव-कुबेर की उत्सव डोली और बदरीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी के साथ यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। 4 मई को कपाट खुलने के साथ ही आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा।