बदरीनाथ धाम में वराह जयंती पर देर रात हुई विशेष पूजा

बदरीनाथ धाम में वराह जयंती पर देर रात हुई विशेष पूजा

बदरीनाथ – वराह जयंती के पावन अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में देर रात भगवान विष्णु के तीसरे अवतार भगवान वराह की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि रावल अमरनाथ नंबूदरी ने अलकनंदा नदी तट पर स्थित पवित्र वराह शिला और मां अलकनंदा गंगा का विधि-विधान से पूजन और आरती की। इस दौरान सबके सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।

कार्यक्रम में मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत, अमित बंदोलिया सहित रघुवीर पुंडीर, राजदीप सनवाल, विकास सनवाल, दर्शन कोटवाल और योगेश्वर पुरोहित भी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share