चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर खतरे में पुल, गदेरा उफान पर; भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

चमोली, 4 अगस्त 2025 — बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानचट्टी के समीप स्थित मोटर पुल की नींव पर खतरा मंडराने लगा है। फूलों की घाटी क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश और घटपाप गदेरे के उफान पर आने से पुल की नींव पर तेज़ भू-कटाव हो रहा है, जिससे चारधाम यात्रा मार्ग पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कमांडर अंकुर महाजन ने पुष्टि की कि पुल की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल पुल से केवल नौ टन तक के वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है। इसके ऊपर के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है ताकि पुल पर अतिरिक्त भार न पड़े।
शनिवार रात हुई भारी वर्षा के कारण अलकनंदा नदी में मिलने वाला घटपाप गदेरा उफान पर आ गया। इससे न केवल पुल की नींव को नुकसान पहुंचा है, बल्कि हनुमानचट्टी क्षेत्र के ग्रामीणों की कृषि भूमि भी कटाव की चपेट में आ गई है। गदेरे के कटाव से खेतों को गहरी क्षति पहुंची है, जिससे स्थानीय लोग भी चिंतित हैं। गौरतलब है कि करीब दो दशक पहले इसी स्थान पर गदेरे के उफान के चलते हाईवे पर बना पुराना पुल बह गया था, जिससे चारधाम यात्रा ठप पड़ गई थी। उस समय बीआरओ ने अस्थायी रूप से बेली ब्रिज बनाकर यात्रा को दोबारा शुरू कराया था। वर्तमान में जिस गार्डर पुल से यातायात हो रहा है, उसे तब बाद में बनाया गया था।
बीआरओ कमांडर ने बताया कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है। साथ ही पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दीवार निर्माण सहित अन्य तकनीकी उपाय किए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।