भनेरपाणी में बदरीनाथ हाईवे खुला, कौड़ियाला के पास 16 घंटे से यातायात ठप

बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के भनेरपाणी में कई घंटे बंद रहने के बाद खोल दिया गया। यहां भूस्खलन से भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए थे, जिससे मार्ग सुबह 9 बजे से बंद था। करीब 300 यात्री फंसे रहे, जिनमें बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जा रहे यात्री शामिल थे। एनएचआईडीसीएल की टीम ने जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से मलबा हटाकर रास्ता खोला।
बेनेरपाणी भूस्खलन क्षेत्र में हाईवे की स्थिति गंभीर है। यहां करीब 30 मीटर हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे आवागमन पर बार-बार संकट खड़ा हो रहा है। शुक्रवार को भी भारी बारिश के बाद बड़ी मात्रा में मलबा आने से यातायात ठप हो गया था।
वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग कौड़ियाला पुल के पास गुरुवार रात से भूस्खलन के कारण 16 घंटे से बंद है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं और यात्री परेशान हैं। पुलिस ने श्रीनगर से आने वाले वाहनों को हिंडोलाखल-मलेथा मार्ग से डायवर्ट किया है। इस बंदी से दूध, अखबार और सब्जियों जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
इसे भी पढ़ें – 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की 6 घोषणाएं
एनएच लोनिवि के सहायक अभियंता ललित मोहन बेंजवाल ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए सड़क देर रात तक खोलने की उम्मीद है, जबकि बड़े वाहनों का आवागमन शनिवार तक बहाल किया जाएगा। फिलहाल, दो जेसीबी मशीनों से बड़े बोल्डरों को तोड़ने और हटाने का काम जारी है।