मानसून के बाद श्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा
मानसून के बाद श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। केदार घाटी में बारिश कम होने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उत्साहित है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि हर दिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु यात्रा मार्गों की व्यवस्था और सुरक्षा से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और अपने सुखद अनुभव साझा कर रहे हैं।
मानसून के बाद केदारनाथ यात्रा तेज हो रही है। गुवाहाटी से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पैदल मार्ग अब पूरी तरह से ठीक हो गया है और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। पैदल मार्ग पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, भोजन, और शौचालय उपलब्ध हैं। राजकोट, गुजरात से आए श्रद्धालु प्रफुल्ल ने बताया कि यात्रा मार्ग सुरक्षित और सुगम है, और प्रशासन एवं पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
उप जिलाधिकारी ऊखीमठ, अनिल शुक्ला ने बताया कि 31 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण यात्रा कुछ दिनों तक प्रभावित रही थी, लेकिन पिछले दो हफ्तों में पैदल यात्रा पुनः सामान्य हो गई है। जिला प्रशासन निरंतर यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के प्रयास कर रहा है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाश आउट हुई सड़क भी जल्द ही छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुलने वाली है। इंस्पेक्टर सोनप्रयाग, देवेंद्र असवाल ने बताया कि पिछले 10 दिनों में औसतन तीन हजार श्रद्धालु पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंच रहे हैं, और यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है।
धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के अनुसार, अब तक 20.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं। इनमें से 9,42,077 से अधिक श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम और 11,08,471 से अधिक श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। सहवर्ती मंदिरों, द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर और तृतीय केदार श्री तुंगनाथ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – हनोल मंदिर में राजकीय मेला जागड़ा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
भविष्य की यात्रा के लिए तैयारियां
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया और अतिवृष्टि के दौरान भंडारे आयोजित कर तीर्थयात्रियों को निशुल्क आवास व्यवस्था भी प्रदान की गई। श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जैसे दर्शन पंक्ति में रैन शेल्टर और सर्दियों के बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था। आगामी नवरात्रि और श्राद्ध पक्ष के दौरान भी धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या में और अधिक वृद्धि की उम्मीद है।